Hi Everyone, I hope you all are doing well in your life.
While doing this some two to three hours passed, but somewhere there was a lots ofgoing on in the mind, may be it could be because not only India but the whole world is struggling with Covid-19 for some times, some countries are suffering from due to their negligence,the Honorable Prime Minister of india has made tireless efforts in which the most important thing is lockdown all Indians.
There are no country in such a time which is fully capable of handling such a terrible epidemic. The developed and rich countries of the world are also shivering from this epidemic.
Although India, as our population is, according to it, we certainly do not have enough hospitals and money so that the people of our country can provide the things they need for a long time. This can only be possible when all the citizens of our country work together in unison.
As the Honourable Prime Minister of india had called last night, tonight everyone should light a lamp or candle or at least flash light of your mobile. Since ancient times, a lamp used to burn in every Indian's house, but now unfortunately people are seeing it as a special religion. But fire is an important part of our life. Whether or not we will come out of this pandemic depends on whether the entire country should work together as one person. So let us all come together whether you believe in any religion or any political ideology. Because the virus does not affect your religious and political ideology, it does not have any effect on the basis of any particular person or religion.
पिछली रात मैंने फिर से अपनी अंतरात्मा से कहा की मैं अपनी दिनचर्या को सुनिश्चित करूंगा परंतु हमेशा की तरह मुझे बिस्तर से उठते उठते दोपहर हो गई फिर क्या था हमेशा की तरह हमने फ्रेश होकर अपना ब्रेकफास्ट किया। उसके पश्चात अकार्बनिक रसायन विज्ञान का एक अत्यधिक मूलभूत पाठ को पढ़ना प्रारंभ किया।
ऐसा करते करते कुछ दो से तीन घंटे बीत गए परंतु कहीं ना कहीं दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था शायद ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से इंडिया ही नहीं अपितु पूरा संसार Covid-19 से जूझ रहा है जहां कुछ देश अपनी लापरवाही के कारण उसका खामियाजा भुगत रहे वही हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस महामारी से बचने के लिए अथक प्रयास किए हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी भारत वासियों का अपने ही घर में लॉक डाउन होना।
इस तरह के समय में कोई भी देश ऐसा नहीं है जो इस तरह की भयंकर महामारी से निपटने मे पूरी तरह से सक्षम हो। दुनिया के विकसित तथा अमीर देश भी इस महामारी से कांप रहे हैं हालांकि भारत, जैसा कि हमारी जनसंख्या है उसके अनुसार निश्चित तौर पर हमारे पास पर्याप्त अस्पताल तथा इतने पैसे भी नहीं है जिससे काफी लंबे समय तक देशवासियों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा सके,निश्चित रूप से यह संभव नहीं। यह केवल तभी संभव हो सकता है जब देश के सभी नागरिक मिलकर एक साथ एकजुट होकर काम करें।
जैैसा कि कल रात माननीय प्रधानमंत्री ने आवाहन किया था कि आज रात को हर किसी को एक दीया या मोमबत्ती या कम से कम अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। प्राचीन समय काल से ही प्रत्येक भारतीय के घर में एक दीया जलता रहता था परंतु अब दुर्भाग्यवश लोग इसे एक धर्म विशेष के रूप में देख रहे हैं। परंतु आग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
हम इस महामारी से बाहर आएंगे अथवा नहीं इस बात पर निर्भर करता है की संपूर्ण देश को एकजुट होकर एक व्यक्ति की तरह काम करना चाहिए। तो चलिए हम सब एक साथ आए चाहे आप किसी भी धर्म को मानते हो अथवा किसी भी राजनैतिक विचारधारा के हो क्योंकि वायरस आपकी धार्मिक तथा राजनैतिक विचारधारा के अनुसार प्रभाव नहीं डालता इसका प्रभाव किसी व्यक्ति विशेष अथवा धर्म विशेष के आधार पर नहीं होता।
आज रात 9:00 बजे से भारत के अधिक से अधिक लोगों ने दीप प्रज्वलन के कार्य को एक त्यौहार की तरह मनाया है निश्चित रूप से इसके कुछ दृश्य अत्यंत ही सुखद तथा एक धनात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहे हैं।
धन्यवाद।
धन्यवाद।
awesome bhai ❤️
ReplyDeletethankyou brother
DeleteNice thought...
ReplyDeleteAwesome baba..
thankyou for your appreciation.
Delete👍👍
ReplyDeleteGood job carry on
ReplyDeleteThts a great review of urself ....go ahead👍
ReplyDeletethanks to eveyone guys....
ReplyDelete🖒🖒
ReplyDeleteFabulous 👍👍👍
ReplyDeletethank you....
Deleteआपके द्वारा प्रस्तुत किए गए विचार बहुत ही अच्छे हैं एवं सराहनीय हैं आपकी सकारात्मक सोच और लगातार प्रयत्नशील कार्य को सलाम
ReplyDeleteDhanyavad
DeleteGood job
ReplyDelete